UP Police Bharti: यूपी पुलिस में भर्ती (UP Police Bharti) के लिए परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आदेश दिया है कि यूपी पुलिस भर्ती एग्जाम को रद्द कर दिया जाए और अगले 6 महीने में परीक्षा दोबारा आयोजित की जाए.
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द करने की सूचना सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) के माध्यम दी है. उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की शुचिताओं से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उम्मीदवारों के हित में ये बड़ा फैसला लिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यानी UPPRPB को आदेश दिया है कि वह अगले 6 महीने में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए दोबारा यूपी पुलिस एग्जाम आयोजित करे।
राज्य सरकार की ओर जारी नोटिस में लिखा है, ‘दिनाक 17 व 18 फरवरी 2024 को संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में प्राप्त तश्यों एवं सूचनाओं के परीक्षण के आधार पर शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों के दृश्टिगत इस परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है शासन ने भर्ती बोर्ड को यह निर्देश दिए हैं कि जिस भी स्तर लापरवाही बरती गई है उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए.’
+ There are no comments
Add yours