140 करोड़ भारतीय मेरे आराध्य देव, अबू धाबी में बोले PM मोदी!!!

1 min read

140 करोड़ भारतीय मेरे आराध्य देव, अबू धाबी में बोले PM मोदी!!!

बुधवार को UAE के अबु धाबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले हिंदू मंदिर का उद्धाटन किया। पूजन करने के बाद मंदिर प्रांगण में बने हॉल में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा- ये मंदिर दुनिया के लिए मिसाल है। इसमें सबसे बड़ा योगदान मेरे भाई शेख जायेद का है। 140 करोड़ भारतीय मेरे आराध्य देव है।

पीएम मोदी ने कहा कि मेरे मित्र ब्रह्म स्वामी कह रहे थे कि मोदी सबसे बड़े पुजारी हैं. मैं जानता नहीं हूं कि मैं मंदिरों के पुजारी की योग्यता रखता हूं या नहीं लेकिन इस बात का गर्व अनुभव करता हूं कि मैं मां भारती का पुजारी हूं. परमात्मा ने मुझे जितना समय दिया है, जो शरीर दिया है उसका कण कण सिर्फ और और सिर्फ मां भारती के लिए है. 140 करोड़ भारतीय मेरे आराध्य देव हैं

इस मंदिर को बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था यानी BAPS ने बनाया है। यह मंदिर 27 एकड़ में फैला है।  इसको बनाने में 700 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

पीएम ने बताईं मंदिर की खास बातें-

इस मंदिर में आपको पग पग पर विविधता में विश्वास की झलक दिखेगी. साथियों, अयोध्या के उस परम आनंद को आज अबु धाबी में मिली खुशी की लहर ने और बढ़ा दिया है। मेरा यह सौभाग्य है कि पहले अयोध्या में भव्य राम मंदिर और अब अबु धाबी में इस मंदिर का साक्षी बना हूं। एक ही ईश्वर को एक ही सत्य को ज्ञानी अलग-अलग तरह से बताते हैं। यह भारत की मूल चेतना का हिस्सा है। हमें विविधता में बैर नहीं लगता, बल्कि विविधता ही विशेषता लगती है। इस मंदिर में आपका पग-पग पर विविधता में विश्वास की एक झलक दिखेगी। इसें दीवारों पर इजिप्ट के धर्म और बाइबिल की कहानियां भी उकेरी गई हैं। इसमें वॉल ऑफ हारमनी को बोहरा समाज के भाइयों बनवाया है। यहां लंगर की जिम्मेदारी के लिए सिख भाई सामने आए हैं। मंदिर के निर्माण में हर धर्म के व्यक्ति ने योगदान दिया है। मंदिर की सात मीनारें यूएई की सात अमीरातों का प्रतीक हैं। यह देखना कितना सुखद है कि सबके सम्मान का यही भाव हिज हाइनेस शेख जायेद के जीवन में भी यही विजन दिखता है। उनका विजन है- वी आर ऑल ब्रदर्स।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours